मिर्जापुर:मिर्जापुर जिले की मड़िहान पुलिस ने नकली कांवड़िया बनकर उनके साथ सफर करते हुए रात को सोते समय मोबाइल आदि सामान चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को कलवारी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। मामले का खुलासा सीओ आपरेशन मुनेंद्र पाल ने किया।

ये है पूरा मामला
27 जुलाई को अहरौरा थाना क्षेत्र के खोड़िया गांव निवासी मोहित कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपने साथियों के साथ कांवड़ यात्रा में गंगाजल लेकर शिवद्वार मंदिर घोरवाल जा रहे थे। कलवारी बाजार में काफी थके होने के कारण गहरी नींद में सो गए। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।

सूचना पर पुलिस ने मड़िहान क्षेत्र के कलवारी बाजार के पास से तीन आरोपी सरफराज निवासी औरही थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, सुभाष निवासी जुड़ी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र व राजेश कुमार निवासी पटवध धरिकार बस्ती थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, एक सोने की लॉकेट, 3200 रुपये, पर्स, घटना में शामिल ऑटो को बरामद किया गया।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
सीओ आपरेशन मुनेंद्र पाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली कांवड़िया बनकर कावड़ यात्रा में शामिल हो जाते थे। कावड़ियों से जान पहचान कर उनके साथ यात्रा करते थे। रात में कावड़ियों के सोते समय मौका देखकर उनके मोबाइल फोन, पैसे व आभूषण आदि चोरी कर लेते थे। चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते थे। आरोपी राजेश कुमार पर सोनभद्र में एनडीपीएस, गुंडा एक्ट, आयुध अधिानियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

By Editor