Saturday , December 2 2023


इटावा भरथना  पुलिस ने शातिर को तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

अरुण दुबे भरथना

पुलिस ने शातिर को तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी की तलाश के अभियान के अंतर्गत बीती मंगलवार की रात गस्त के दौरान क्षेत्र अंतर्गत गाँव टडा तिगड्डा चौराहे पर उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह व उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ मय हमराही के चेकिंग कर रहे थे, चैकिंग के दौरान रात करीब साढ़े तीन बजे तुरैया मार्ग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम-पता सनी उर्फ शैलेन्द्र कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी बेटियापुर भरथना बताया, जामातलाशी में उंसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस बरामद होने पर उंसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जिला झांसी के थाना पूछ में मुकद्दमा अपराध संख्या 4/14 के तहत 395,342,412,420,468,467 व 471 के तहत मामला दर्ज के अलावा भरथना थाने में मुकदमा अपराध संख्या 275/13 के तहत 3(1) गेंगस्टर अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या 230/13 के अंतर्गत धारा 457,380 व 411, मुकदमा अपराध संख्या 235/13 के अंतर्गत धारा 307,मुकदमा अपराध संख्या 236/13 के अंतर्गत 457,380 व 411, मुकदमा अपराध संख्या 57/16 के अंतर्गत धारा 379,411, मुकदमा अपराध संख्या 319/18 के अंतर्गत धारा 394, मुकदमा अपराध संख्या 374/ 18 के अंतर्गत 4/25 ए एक्ट,मुकदमा अपराध संख्या 311/ 19 के अंतर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मामले दर्ज है।