Saturday , December 2 2023


इटावा जसवंतनगर कोंचिंग पढ़ कर साइकिल से घर जा रहे 12 वर्षीय छात्र को नेशनल हाईवे पर इटावा अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। कोंचिंग पढ़ कर साइकिल से घर जा रहे 12 वर्षीय छात्र को नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिय।
घटना शाम 5 बजे की है जब नगला कुआं के दीप चंद्र का 12 वर्षीय पुत्र अंशुल जो कक्षा 6 का छात्र है ट्यूशन पढ़कर जसवंतनगर से अपने गांव साइकिल से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह सेंट पीटर्स स्कूल के सामने पहुंचा तभी नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके सिर गर्दन कमर और पैर में चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है।