Friday , September 13 2024

उन्नाव समाजसेवी पूर्व एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला को मिली फोन के माध्यम से धमकी

 

उन्नाव नवाबगंज कुसुमभी के रहने वाले अंकित शुक्ला s/o मनोज शुक्ला कुसुमभी रहते हैं आकाश जमुका गांव में रहता है आकाश ने कुछ दिन पहले अंकित शुक्ला को कुछ कोविड-19 में उनके कार्यों को देखते हुए कुछ कारणवंश कॉल की थी करते हुए देखा था उसके बाद अंकित शुक्ला को कॉल की अंकित शुक्ला से कहा कि मुझे भी राशन दिला दें फिर वह अंकित शुक्ला के फेसबुक से और व्हाट्सएप से जुड़ गया तभी उनकी कुछ न्यूज़ पेपर चैनलों पर ज्यादा ही दिखने लगे अंकित शुक्ला उसके बाद वह उन्नाव की जनता से सांसद का प्रभारी व पीआरओ बोलकर लोगों से पैसा लेता है और कहता है कि मैं काम करते हैं तब पैसा लेता हूं मेहनत करता हूं और इसी कार्य को देखते हुए अंकित शुक्ला को कुछ जगह से शिकायत मिली कि आकाश में हमसे इतना रुपए लिया है मेरा काम भी नहीं कराया तभी अंकित ने आकाश को कॉल करके बोला कि भाई क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि ज्यादा मत बोलो नहीं तो एनसीसी तुम्हारी गांड में गुसेर देंगे और आभरता से बात करते हुए बोला तभी अंकित ने सांसद के कुछ वरिष्ठ लोगों को अवगत भी कराया है उसके बाद फिर आकाश का कॉल आता है और आकाश अंकित से बोलता है कि तुम्हारी औकात हो तो नवाबगंज उन्नाव कहीं भी निकल के दिखाओ हम तुमको अभी तो कुछ नहीं किया पर अब तुम को अपनी औकात दिखाएंगे कि हम क्या हैं तभी अंकित शुक्ला कॉल करके कुछ जगह कहा कि मेरी 2 अक्टूबर को उन्नाव से चलकर बदरका साइकिल यात्रा का प्रोग्राम भी है एनसीसी के छात्रों द्वारा उसका भी संचालन अंकित शुक्ला ही कर रहे हैं।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता
माधव संदेश