Wed. Feb 19th, 2025

Mahindra XUV700 भारतीय कार बाजार में एक ऑफिशियल लॉन्च के करीब है, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि बहुप्रतीक्षित SUV की बुकिंग प्रोसेस 7 अक्टूबर से शुरू होगी.

XUV700 को कई वेरिएंट, ट्रांसमिशन और सीटिंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा. मैनुअल ट्रांसमिशन, पेट्रोल इंजन और पांच-सीट ऑप्शन के साथ XUV700 MX सीरीज 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

महिंद्रा का कहना है कि ये एक्स शोरूम कीमतें XUV700 के लिए की गई पहली 25,000 बुकिंग के लिए ही लागू होंगी और वाहन की पूरी कीमत घोषणा बाद में की जाएगी.

यह एसयूवी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा कॉम्पैटिबिलिटी के लिए एड्रेनॉक्स सूट भी शुरू करती है जो वॉयस कमांड का उपयोग करके सनरूफ को ऑपरेट कर सकती है. XUV700 चार ड्राइविंग मोड- Zip, Zap, Zoom और Custom के साथ आती है.

XUV700 में फ्रंट और साइड एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.