Friday , April 26 2024

मेयोनेज़ और एवोकैडो से बने इस हेयर मास्क को लगाने से आपको मिलेगा हेयर फॉल से छुटकारा

स्प्लिट एंड्स, फ्रिज़, रूखापन, बालों का टूटना, बालों का गिरना आदि क्षतिग्रस्त बालों के लक्षण हैं. महंगे पार्लर उपचार पर हजारों खर्च करने के बजाय, आप बालों के लिए कुछ प्राकृतिक उपचार अपना सकते हैं. एवोकैडो बालों की देखभाल करने वाला एक सुपर पौष्टिक तत्व है. क्षतिग्रस्त बालों के उपचार के लिए एवोकैडो हेयर मास्क बना सकते हैं.

मेयोनेज़ और एवोकैडो हेयर मास्क – एक पका हुआ एवोकाडो लें, आधा काट लें और नरम भाग निकाल लें. इसे फोर्क से मैश करें और इसमें 2-3 चम्मच मेयोनेज़ मिलाएं. हेयर पैक को स्कैल्प के साथ-साथ बालों की लंबाई पर भी लगाएं.

अपनी उंगलियों से स्कैल्प की मसाज करें. अपने बालों को शावर कैप से ढक लें और मास्क को एक घंटे तक लगा रहने दें. इसे धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. सप्ताह में एक या दो बार एवोकैडो और मेयोनेज़ के साथ इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कुछ देर तक उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें. 30-40 मिनट के लिए मास्क को लगा रहने दें और इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. शहद और एवोकैडो के साथ इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.