Wednesday , June 7 2023

घर का बना एलो रोज फेस जेल आपके चेहरे को बना सकता हैं ग्लोविंग, यहाँ जानिए कैसे

गर्मियों में सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर एक फेस जेल हो सकता है, जो एक ही समय में त्वचा को फ्रेश, मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग रख सकता है. ये फेस जेल त्वचा को ऑयली और चिपचिपा नहीं बनाता है.

ऐसे बहुत से फेस जेल बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन आप घर पर भी इसे अपने लिए बना सकते हैं. गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए इन कुछ आसान घरेलू फेस जेल को बना सकते हैं.

घर का बना एलो रोज फेस जेल तैयार करें – कुछ ताजे गुलाब के फूल लें और पंखुड़ियों को अलग करें. पंखुड़ियों को अच्छी तरह धोकर बाउल में रख लीजिए. एक ब्लेंडर में कुछ फ्रेश एलोवेरा जेल लें और इसमें गुलाब की पंखुड़ियां मिलाएं. एक साथ ब्लेंड करें जब तक कि ये मिक्स न हो जाएं. इसे बाहर निकालें और छलनी की सहायता से मिश्रण से गुलाब की पंखुडियों के टुकड़े अलग कर लीजिए.

इसे साफ, सूखे डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दें. आप इस होममेड एलो रोज फेस जेल को 7-10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. एलोवेरा का नियमित इस्तेमाल सुस्त और बेजान त्वचा के लिए फायदेमंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *