Sunday , May 19 2024

वाराणसी पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज़ कहा,”SP-BSP और कांग्रेस सरकार ने लूटा”

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं हुआ है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की बात करते हुए उन्होंने बताया कि बेरोजगारों को नौकरी दी जा रही है. साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई. इसकी सूची ना तो सैफई से आई है और ना ही मुख्यमंत्री निवास से.

उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के शासन में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. आज उत्तर प्रदेश में विकास की सरकार चल रही है. सपा और बसपा के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. आज महिलाओं के अंदर बदमाशों का डर नहीं है.