Friday , September 13 2024

कंगाली की स्थिति से जूझ रहा पकिस्तान, अब सरकारी आवास आम लोगों को किराए पर देंगे पीएम इमरान

पाकिस्तान ने आत्मनिर्भर होने के फैसला किया है और आर्थिक आत्मनिर्भरता का नायाब तरीका निकाला है. बड़ी बातें करने वाले इमरान खान का अपने फैसले की वजह से मजाक बन रहा है.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी आवास आम लोगों को किराए पर देने का फैसला किया है. अब यहां कल्चरल, फैशन और एजुकेशनल प्रोग्राम समेत अन्य इवेंट के लिए लोग इसे रेंट पर ले सकेंगे.

आवाम दाने दाने को मोहताज है और इस बर्बाद हुकूमत के सुल्तान इमरान खुद आलीशान महल में रहते हैं. इमरान खान के इस सरकारी घर नाम बनी गाला है.

बनी गाला स्टेट साढे 7 एकड़ में फैला है, बनी गाला पहाड़ की चोटी पर है जहां से चारों तरफ खूबसूरत वादियां फैली हैं. बनी गाला में एक बोटैनिकल गार्डन है और साथ ही एक झील भी मौजूद है.