Thursday , September 28 2023


मिशन यूपी: साइकिल यात्रा के बहाने सत्ता में वापसी करेंगे अखिलेश यादव, जीत सकती है 400 सीटें

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साइकिल के बहाने सत्ता में वापसी की तैयारी हैं. इसके लिए लखनऊ में उन्होंने साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हम अबतक 350 कहते हैं लेकिन स्थिति ऐसी है कि हो सकता है हमें 400 सीटें मिल जाएं.

बीजेपी आजकल अपराधियों के करीब पहुंच गई है. साइकिल यात्रा पर निकले सपा अध्यक्ष ने कहा कि साइकिल यात्रा का मकसद बदलाव है. बीजेपी सरकार की नाकामियों से हर वर्ग परेशान है. जो वादे किए गए वो पूरे नहीं किये गए.” उन्होंने कहा कि ”चुनाव तक पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी.”

अखिलेश यादव ने कहा कि ”भाजपा के घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था. आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाह रहा कि काले क़ानून के बाद, जिस तरह से मंड़ी बंद हो चुंकी हैं, क्या उनकी आय दोगुनी हई? आज भी किसानों के गन्ने का बकाया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *