Friday , January 24 2025

लगातार बारिश के कारण बढ़ा नदियों का जलस्तर, कानपुर में 100 से ज्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी

बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी से लबालब भरी नदियां अब घरों में घुस रही हैं. कानपुर में गंगा का जलस्तर तो लगातार बढ़ ही रहा है और उसकी सहायक नदियां भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं.

नदी के किनारे स्थित बर्रा 8, वरुण विहार, तात्या टोपे नगर, मेहरबान सिंह का पुरवा में पानी काफी बढ़ गया है. नदी में बढ़ा जलस्तर अब यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशान कर रहा है. जिसके चलते लोग अब यहां से पलायन करने लगे हैं.

डूब क्षेत्र में बनाए गए घरों में पानी प्रवेश कर गया है. 100 से ज्यादा घर ऐसे हैं जहां पानी घुसने से लोग दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर है. जिसके चलते लोग अपने घरों में ताला लगा कर शहर में अपने रिश्तेदारों के पास चले गए हैं.