Wednesday , December 4 2024

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर रोक की वजह से पर्यटक स्थलों पर देखने को मिली गंदगी, सामने आई ये तस्वीरे

कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई हुई है. चाराधाम यात्रा पर रोक की वजह से सैलानी अन्य पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं.  यहां आने वाले पर्यटक सफाई का कतई ध्यान नहीं रख रहे हैं.

अपने इलाके की सफाई का जिम्मा स्थानीय लोग उठा रहे हैं. स्थानीयों ने तुंगनाथ घाटी के चोपता, तुंगनाथ धाम, चन्द्रशिला सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर स्वच्छता अभियान चलाया.

इस दौरान दो क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक इकट्ठा कर वन विभाग को सौंपा है. उन्होंने तुंगनाथ घाटी आने वाले सैलानियों से आग्रह किया कि प्लास्टिक धरती की सुन्दरता पर अभिशाप है.

इसलिए प्रयोग के बाद प्लास्टिक को सुरक्षित स्थानों पर डालना चाहिए.वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि चोपता-तुंगनाथ में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिये पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है.