Saturday , March 25 2023

दिल्ली की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

इटावा।

दिल्ली में 9 साल की बेटी के साथ हुए बलात्कार तथा हत्या की घटना के विरोध में उसे न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ऐसे कैंडल मार्च निकाला गया और 2 मिनट का मौन शास्त्री चौराहे पर रखा गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि कि देश में भाजपा की सरकार जहां-जहां है वहाँ महिला अपराध के मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरीके से फेल हो गया है अब तो सिर्फ बेटी बचाओ का नारा लग रहा है । सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां ही हैं। बेटियों और महिलाओं पर हो रहे अपराधों ने इस सरकार में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहां की जब भाजपा के नेता खुद महिला अपराध के मामलों में सनलिप्त है और सरकार उनका बचाव खुद कर रही है । ऐसी सरकार से बेटी बचाने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। अब बेटी बचाओ का सपना आज का कुशासन हटाकर ही पूरा किया जा सकता है।

पूर्व जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, राशिद खान, हनसमुखी संखवार, वाचस्पति द्विवेदी, प्रशांत तिवारी, आरबी सिंह पाल, संजय दोहरे,आलोक यादव, सत्येंद्र महेश्वरी, आमिर खान, कमला वर्मा, शिवरतन कठेरिया, अंजुम अंसारी, अवनीश बर्मा, सरवर अली,मुस्ताक अली, रफत अली खान, मनोज दीक्षित, आनंद वर्मा, गौरव वर्मा,आसिफ जादरान, अंशुल यादव,हरेंद्र सिंह दिवाकर, मोहन लाल प्रजापति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *