Saturday , November 9 2024

पुलिस की छापामार कार्रवाई में 60 लीटर अवैध शराब बरामद

मैनपुरी
कुसमरा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत अवैध शराब विक्रेताओं पर लगाम लगाने के लिए छापामार की कार्यवाही की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी कुसमरा धर्मन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया जिसमे 60 लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।
छापामार कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया । चौकी पुलिस कुसमरा ने ग्राम बुढ़ौली स्थित एक मकान में 60 लीटर अवैध शराब बरामद की लेकिन आरोपी प्रमोद राठौर व उसका पुत्र प्रवीन मौके से भाग गया। पुलिस ने लहन को नष्ट कर दिया। पुलिस आरोपी व उसके पुत्र की तलाश में जुट गयी है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रखा जाएगा । पुलिस टीम में कांस्टेबल रविकांत, मोहन जादौन,रामबाबू आदि मौजूद रहे।