Wednesday , December 4 2024

आर एस एस ने कुसमरा में कराया गुरुदक्षिणा कार्यक्रम

मैनपुरी
नगर पंचायत कुसमरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तहत गुरु दक्षिणा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर वासियों ने बढ- चढ़कर हिस्सा लिया। शांति और शक्ति का प्रतीक परम पवित्र भगवा ध्वज के समक्ष नगरवासियों ने पुष्प अर्पण कर नमन किया । विभाग शारीरिक प्रमुख राहुल मिश्रा जी ने बताया कि गुरुदक्षिणा के कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है । इस अवसर पर सुधीर दीक्षित नगर संघ चालक ,राहुल मिश्रा विभाग शारीरिक प्रमुख ,विकास मिश्रा नगर कार्यवाह ,अनुज नगर सह कार्यवाह ,अमन , अनिकेत , असित , शिव जी ,राजा , शांतनू , पवन , अनुज , सनी , शिवकुमार सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे ।