Saturday , September 30 2023


छत पर सोने गए युवक का शव गली में पढ़ा मिलने से फैले सनसनी

बेवर/मैनपुरी- शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक सोने के लिए छत पर गया था. जिसका अचानक रात करीब डेढ़ बजे उसका शव गली में पड़ा हुआ मिला. जिसकी खबर शौंच को गयी एक महिला ने मृतक के घर जाकर बताया. जिसके बाद युबक परिवार में कोहराम मच गया. वहीँ जब इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारियो के अनुसार जनपद मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के मौजा नवीगंज के मजरा नगला दौलत निवासी 35 वर्षीय अरविन्द सक्सेना पुत्र रामशरन सक्सेना शनिवार की शाम को खाना खाकर छत पर सोने गए थे. जिनका शव रात करीब डेढ़ बजे अचानक गली में पड़ा मिला. जिसकी सूचना शौंच को गयी गाँव की एक महिला ने मृतक के परिजनों ने दी. मौके पर पहुंचे परिनों समेत गाँव में सनसनी फ़ैल गयी. युवक की मौत की सूचना थाना पुलिस को दी गयी. तो बेवर थाना प्रभारी विजय गौतम मय पुलिसबल के मौके पर पहुंचे. वहीँ मृतक के परिजनों ने ह्त्या या कुछ और इसका सही कारण जानने के शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की पुलिस से गुहार लगे. जिसके बाद थाना प्रभारी ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक की मौत का शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *