Saturday , September 30 2023


28 पौआ अवैध देशी शराब सहित एक गिरफ्तार

बरनाहल/मैनपुरी- थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर एक युवक को मुखबिर की सूचना पर 28 पौआ अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गिरफ्तार किये गए युवक को आवश्यक लिखापड़ी के बाद न्यायालय भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना बरनाह्ल के प्रभारी निरीक्षक रुपेश कुमार वर्मा अपने पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त पर थे. तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बरनाहल मे डालूपुर पुलिया पर एक व्यक्ति थैला मे नाजायज शराब लिए खडा हैं. इस सूचना पर विश्वास करके पुलिसवाले डालूपुर पुलिया की ओर चल दिए। जैसे ही पुलिस वाले डालूपुर पुलिया से कुछ दूरी पहले पहुँचे तो देखा एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए खडा था. जो पुलिसवालो के देखकर सकपका गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिसवालो द्वारा भागने का मौका दिये बिना ही इस व्यक्ति को पकड लिया. पकडे गए युवक से जब नाम पता पूछा तो पकडे व्यक्ति ने अपना नाम शाहरुख पुत्र मुस्लिम नि0 मौ0 जाटवान कस्बा व थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी बताया तथा हाथ से एक थैले मे 28 पव्वे देशी शराब के वरामद हुए अभियुक्त को उनके जुर्म धारा 60 ex Act से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया. बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 129/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 वनाम शाहरुख पुत्र मुस्लिम नि0 मौ0 जाटवान कस्बा व थाना बरनाहल मैनपुरी के विरुध्द पंजीकृत किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *