Friday , January 24 2025

मथुरा जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर डॉ भूदेव सिंह ने किया लबों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर डॉ भूदेव सिंह ने किया लबों का औचक निरीक्ष

मथुरा/- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर डाॅ0 भूदेव सिंह ने आज जनपद की विभिन्न लैबों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू एवं सीबीसी की जांच रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी लैब पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होगी, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
डाॅ0 भूदेव सिंह ने लाल पैथोलाॅजी, एपेक्स, मथुरा सिटी स्केन सेन्टर, एसआरएल पैथलाॅजी, लाइफ लाइन पर चस्पा न मिलने पर चेतावनी देते हुए कहा कि डेंगू एवं सीबीसी रेट लिस्ट चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जेपी डायगोनास्टिक और रिद्धी विनायक पैथोलाॅजी पर रेट लिस्ट चस्पा मिली। उन्होंने जनपद वासियों को अवगत कराया है कि सरकार द्वारा डेंगू जांच के 500 एवं सीबीसी जांच के लिए 150 रू0 निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई लैब वाला अधिक रेट लेता है, तो उसकी शिकायत करें और उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह