Thursday , September 28 2023


मथुरा मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने मांगी नगर आयुक्त से माफी

 

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की हंगामेदार हुई बोर्ड बैठक में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी जब महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु ने निगम अधिकारियों पर व्यक्तिगत अशोभनीय टिप्पणी कर दी हालांकि मेयर ने इस पर नगर आयुक्त द्वारा आपत्ति व्यक्त करने के बाद माफी मांग ली। हुआ यूं कि बोर्ड बैठक के दौरान कुछ पार्षद आरोप लगाने लगे कि समाचार पत्रों में निगम के शुभकामना/ बधाई आदि विज्ञापनों में उनके फोटो नही छपते इस पर मेयर तपाक से बोले कि आप अपनी बात कर रहे हो दीपावली मेले के विज्ञापन में प्रधानमंत्री जी का फोटो नही लगाया गया।
मुझको विज्ञापन बनाने से पूर्व डिजायन तक नही दिखाई गयी। सभी 80 पार्षद उनका साथ दें तो वह निगम के अधिकारियों को उनकी औकात दिखा दें। ढील के कारण ही अधिकारी सिर पर मूंत रहे है।

ये सुनकर नगर आयुक्त अनुनय झा का पारा एकदम हाई हो गया। उन्होंने कहा आप हमें क्या औकात दिखायेंगे, हम चले जाते है आप खुद ही काम कर लीजिये। व्यक्तिगत टिप्पणी करना सभ्यता के दायरे में नही आता। इस दौरान उन्होंने तपाक से मेयर के हाथ से माइक छीन कर कहा कि आप हमारी प्रतिष्ठा से खिलवाड़ नही कर सकते। यह सब देख कर बैठक में सन्नाटा सा पसर गया।

इस बीच मेयर ने अपने शब्दों को वापिस लेते हुए क्षमा मांग ली। मेयर और नगर आयुक्त के बीच संकटमय स्थिति देखकर काफी संख्या में पार्षद अपनी-अपनी सीट छोड़ कर मंच पर आकर नगर आयुक्त को समझाने लगे। मेयर द्वार माफी मांगने पर नगर आयुक्त का गुस्सा ठंडा पड गया उन्होंने भी अपने कडे शब्दों पर माफी मांग ली।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *