Monday , September 25 2023

फिरोजाबाद हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, वृद्ध महिला की हुई मौत, बच्चों समेत चार घायल

नरेन्द्र वर्मा
सिरसागंज। नगर में हाईवे पर आ रही इटावा डिपो की रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे में एक वृद्ध महिला की गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए बस में बैठी अन्य कई सवारियों के भी के चोटें आईं हैं।
घटना नगर के नेशनल हाईवे 2 स्थित शनि देव मंदिर के समीप का है जहां शुक्रवार की सुबह एक ट्रक नंबर जेके 05 ई 9330 हाईवे पर आकर खड़ा ही हुआ था तभी दिन के करीब 11:00 बजे इटावा की ओर से आ रही इटावा डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी 75 एम 4190 ने हाईवे पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार वृद्ध महिला राम जानकी पत्नी रमेश चंद गुप्ता उम्र करीब 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई वही उनके साथ बस की सीट पर बैठे दो बच्चे राधिका उम्र करीब 8 वर्ष व आर्यन उम्र करीब 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही बस में यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने के साथ-साथ अन्य कई सवारियों के भी चोटें आई, घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया, हादसे की खबर मिलते ही सिरसागंज नगर पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे एवं तहसीलदार हर्ष वर्धन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी ली तथा बस के यात्रियों से पूछताछ भी की, बस में बैठे यात्रियों के अनुसार रोडवेज बस के चालक व परिचालक दोनों ही शराब के नशे में थे जिसके जिसके कारण बस के चालक द्वारा बस को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए हाईवे पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे बस के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, बताया गया है कि हादसे के बाद बस के चालक परिचालक दोनों फरार हो गए हैं। वहीं हादसे के दौरान मौत हुई महिला के परिजनों द्वारा थाने पहुंचकर मामले को की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *