Wednesday , September 18 2024

इटावा इकदिल को ब्लॉक न बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान,

इटावा इकदिल को ब्लॉक न बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान,

11 वर्ष से चल मिशन इकदिल की लड़ाई हुई तेज,

मिशन इकदिल संयोजक दीपक राज व पिलखर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पिलखर के ग्रामीणों चुनाव बहिष्कार का किया एलान,

26 दिन से ब्लॉक बनाए जाने के लिए चल रहा था जनपद के अलग अलग ब्लॉकों में सत्याग्रह आंदोलन,

ग्रामीणों ने अब गांव में पोस्टर बैनर लगाकर आगामी चुनावों का बहिष्कार कर दिया है,

इस क्षेत्र में 50 ग्राम पंचायत है डेढ़ लाख लगभग की आबादी है,

प्रसाशन ने पूर्व में ब्लॉक बनाने की पूरी परिक्रिया कर ली है जमीन भी चिन्हित कर ली गई लेकिन ब्लॉक की घोषणा नही की जाने से नाराज से लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे डाली,

दीपक राज ने बताया एक दिन सत्याग्रह एक दिन चुनाव बहिष्कार आंदोलन रखेंगे जारी,