Saturday , July 27 2024

सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ उसे हाइड्रेट बनाएगा नारियल तेल

नारियल के तेल में हाई फैटी एसिड व एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा और बालों की शुष्की दूर करने में मददगार होते हैं. हालांकि नारियल इसके अलावा नारियल के तेल के कई अन्य फायदे भी हैं. इसमें वर्जिन कोकोनट ऑयल को ज्यादा शुद्ध और फायदेमंद होता है. इसका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.

नहाने के बाद नारियल तेल की मालिश करना काफी फादेमंद रहता है. इससे शरीर नरम बनता है और त्वचा मुलायम होती है. इसके साथ ही शेव बनाने के बाद इसे लगाया जा सकता है, जिससे त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है.

नारियल का तेल बालों के लिए रामबाण औषधि माना जाता है. इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन गायब हो जाता है. सर्दी के मौसम को देखते हुए इसको गुनगुना करके लगाना बेहतर रहता है. नारियल के तेल को बालों में अच्छे से लगाना ज्यादा फायदेमेंद होता है.