Saturday , March 25 2023

ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत नोएडा पुलिस ने करीब 72 गुमशुदा बच्चों को किया बरामद

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 72 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर पीड़ित परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटाई है. लापता बच्चों को बरामद करने वाली टीम और अधिकारीयो को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सम्मानित भी किया है.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर उन परिवारों को खुशी दी है जिन्होंने अपने बच्चों को पाने की उम्मीद खो दी थी. पुलिस के इस कार्य की पीड़ित परिजनों ने जमकर सराहना की है.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई है. इस काम के लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सम्मानित भी किया है.

बच्चे हर घर की खुशियां होते हैं. घर का नन्हा बच्चा अगर अचानक गयाब हो जाए तो जरा सोचिए उस परिवार पर क्या बीती होगी, इसकी कल्पना करना ही बेहद मुश्किल है. लेकिन, नोएडा पुलिस ने उन परिवारों का दर्द समझा और लापता बच्चों को बरामद करने के लिए सभी थाना स्तर पर एक टीम बनाई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *