Saturday , September 30 2023


फिरोजाबाद मे आकाशीय बिजली गिरने से पशु चराने गए बालक की मौत साथी झूलसे

नरेन्द्र शाक्य
फिरोजाबाद थाना नारखी के गांव रेमजा मैं पशु चराने गए तीन बालकों की आकाशीय गिर गई जिसके फलस्वरूप एक बालक की मौत हो गई जग्गू उसके दो अन्य साथी झुलस गए झूलसे बालकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे उन्होंने घटना के बारे में जानकारी हासिल की
थाना नारखी के गांव कनवार निवासी 12 वर्षीय दलवीर पुत्र सरनाम सिंह 10 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामसेवक और 15 वर्षीय रवि पुत्र ओमवीर सोमवार की प्रातः जंगल में गांव रेमजा के समीप भैंस चराने गए थे दोपहर करीब 2:00 बजे बारिश शुरु हो गई बारिश के द्वारा आकाशीय बिजली जोरदार धमाके के साथ बालकों के ऊपर गिर पड़ी बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ लिए वह तीनों बालकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए इधर सूचना पर बालकों के परिजन भी पहुंच गए चिकित्सक ने दो बालकों का परीक्षण कर उपचार शुरू करा दिया जबकि 12 वर्षीय दलवीर को मृत घोषित कर दिया मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया है बालक की मौत होने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया मां का रो रो कर बुरा हाल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *