Thursday , September 28 2023


इटावा में परिजन सोते रहे चोर लाखों के जेवरात नगदी चोरी कर ले गए

सुबोध पाठक
जसवन्त नगर । क्षेत्र के ग्राम बलैयापुर में एक मकान में पूरा परिवार सोता रहा और चोर लाखों रु के जेवरात, नगदी व अन्य सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। चोरों द्वारा उठाकर ले जाये गए बैग बक्से आदि कुछ दूरी पर खेत में पड़े मिले। चोरी लाखों की बताई जा रही है।

विवरण के अनुसार गांव में महेश चंद्र चौधरी पुत्र स्व रतन सिंह चौधरी के मकान में रात्रि 12 बजे के लगभग परिवार के सभी लोग सोये थे। सुबह चार बजे घर में कुछ लोग जागे और उन्होंने अपने कमरे के दरवाजे खोलना चाहा तो वे नही खुले । इस पर अन्य लोगों को घर मे पुकारना शुरू किया इस पर अंदर के जीने से दूसरी तरफ पहुंच कर देखा तो सभी कमरों के दरवाजे बाहर से पैंट व शर्ट से बांध दिए गए थे। ये पैंट-शर्ट परिवार के लोगों की थी जो वहीं टंगी हुई थी।

इसके बाद घर के लोगों की नज़र पिछले द्वार पर लगे दरवाजे पर गयी जो टूटा हुआ था। संभवतः चोरों ने पिछले दरवाजे को तोड़कर ही मकान में प्रवेश किया होगा। इसके बाद उन्होंने सोये लोगों के कमरों की कुण्डियों में कपड़े बांधकर वे सुरक्षित हो गए फिर उन्होंने घर में रखी सेफ अलमारी को तोड़ा और उसमें से जेवरात व नगदी निकाले इसके बाद अज्ञात चोरों ने घर मैं रखे बैग आदि को उठाकर दूर खेत में ले जा कर उनमें से भी रुपये, जेवर व कीमती वस्तुएं निकालकर बाकी समान,कपड़े आदि फेंककर रफूचक्कर हो गए जबकि घर के लोग इस दौरान सोते रहे।

गृह स्वामी ने बताया कि इस समय धान की रोपाई चल रही थी इसलिए मज़दूरों को देने आदि खर्चे के लिए दो लाख रु नगद रखे थे वह भी चोर उठा ले गए। इसके साथ चोर घर से लगभग 12-13 लाख रु की के जेवरात, नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। जिसमें सोने के दो हार सेट, 8 अंगूठी, 2 चैन लर, चार चूड़ी, 2 जोड़ी कान के सेट ,बच्चे की लर व अन्य सामान , दो लाख रु नगद चोरी गया है। गृह स्वामी महेश चंद्र ने पुलिस में तहरीर दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *