Sunday , September 24 2023

इटावा मे सहसों पुलिस ने बाढ के पानी में उतरकर डूब रहे तीन युवक को बचाया

सुबोध पाठक

रविवार रात्रि को थाना सहसों पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक अर्टिका कार नं0 MP 30 C 4945 से बिठौली से भिंड जा रहे थे । रास्ते में हनुमन्तपुरा से आगे पांढरी मन्दिर से पहले कुंवारी नदी का बहाव सडक तक आने के कारण उनकी गाडी बहाव में बह गयी है और तीनों युवक डूब रहे है । सूचना मिलते ही तत्काल थाना सहसों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी एवं अन्य उपकरणों की सहायता से भिड़े यदुनाथ नगर के रहने वाले मोनू भदौरिया विठौली इटावा के कल्लू प्रजापति और पंकज को बाढ के पानी में उतरकर सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकाला एवं जरुरी उपचार दिये गये । युवकों की गाडी पानी में बह गयी जिसको निकालने के संभव प्रयास किये जा रहे है ।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त घटना का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस द्वारा बचाये गये तीनों युवकों से तबीयत के बारे में जानकारी ली
थाना सहसों पुलिस द्वारा किये गये सरहानीय कार्य की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रेस्क्यू टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *