लखनऊ… कांग्रेस पार्टी द्वारा जयंत चौधरी और शिवपाल यादव पर डोरे डाले जाने से अखिलेश यादव सतर्क. अखिलेश जल्द करेंगे प्रसपा और रालोद से तालमेल का एलान. समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर सहमति लगभग हो गई है. 21 नवंबर को लखनऊ में इसका ऐलान हो सकता है. सपा अपने सहयोगी रालोद को 32 सीटें दे सकती हैं और चुनाव के ऐन मौके पर इसमें कुछ संख्या बढ़ भी सकती है. रालोद से टिकट के कुछ मजबूत दावेदारों को सपा साइकिल सिंबल पर चुनाव लड़ा सकती है. अखिलेश यादव ने अपने चाचा व प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव से गठबंधन जल्द करेगी. सपा कांग्रेस द्वारा प्रसपा व रालोद को अपनी ओर लाने की कोशिशों को देखते हुए सतर्क हो गई है और इनके साथ गठबंधन की प्रक्रिया में तेजी आ गयी है…

ByEditor

Nov 7, 2021

By Editor