Saturday , September 30 2023


2,420 रुपये की EMI पर आप भी अपने घर ला सकते हैं Jupiter स्कूटर, यहाँ जानिए कैसे

सबसे पॉपुलर Jupiter स्कूटर पर शानदार ऑफर लेकर आई है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपके पास इस समय बेहतर मौका है. Bike Dekho वेबसाइट के अनुसार इस स्कूटर को आप केवल 2,420 रुपये की EMI पर अपने घर लेकर आ सकते है.

आपको बता दें इससे पहले टीवीएस जुपिटर में कंपनी साइलेंट स्टार्ट फीचर का यूज करती थी.टीवीएस मोटर ने नई TVS Jupiter ZX की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 72,347 रुपये रखी है. आपको बता दें टीवीएस जुपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है.

ऐसे में इस नए फीचर्स के साथ पहले के मुकाबले TVS Jupiter ZX अब ज्यादा पावरफुल हो गई है. टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक और नई आई-टच स्टार्ट तकनीक इस्तेमाल की है.

टीवीएस की इस नई स्कूटर में आपको 110cc का इंजन मिलेगा. जो 7 bhp की पावर और 8Nm की टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दो राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं जिसमें इको और पावर मोड शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *