Wednesday , March 29 2023

घरेलू शेयर बाजार में आज देखने को मिली शानदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी बढ़त

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी एक बार फिर 16350 के करीब पहुंच गया है. वहीं सेंसेक्स भी 150 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 46.95 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,327.05 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में थे।

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 151.81 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 54,554.66 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 21.85 अंक के लाभ या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,280.10 अंक पर रहा था।

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी तेजी है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी है और यह 54,724 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 53 अंक मजबूत होकर 16334 के स्तर पर दिख रहा है. TATASTEEL, NTPC, SBI,  MARUTI, AXISBANK और POWERGRID आज के टॉप गेनर्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *