Monday , September 25 2023

नए फीचर्स और प्रीमियम केबिन के साथ दस्तक देगी Mahindra की 7-सीटर XUV700, ये होगा प्राइस

Mahindra की नई XUV700 मौजूदा XUV500 के मुकाबले बिल्कुल नए फीचर्स और प्रीमियम केबिन के साथ आएगी। कंपनी पहले ही टीजर वीडियो की एक सीरीज के जरिए XUV700 के कई एडवांस्ड फीचर्स की जानकारी साझा कर चुकी है।

जिसे लेदर से कवर किया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर कई बटन हैं। गाड़ी में बड़ी स्क्रीन दी जाएगी, जिसका एक हिस्सा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरा हिस्सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के रूप में काम करेगा।

ऐसा है इंटीरियर एक्सयूवी 700 का डैशबोर्ड डिजाइन, फिट एंड फिनिश और प्लास्टिक की क्वालिटी XUV500 के मुकाबले काफी बेहतर लग रहा है। एसी वेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे दिया गया है और उसके नीचे AC कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स महिंद्रा नई XUV700 एसूवी में मिलने वाले 5 शानदार फीचर्स का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर चुकी है। इनमें स्मार्ट डोर हैंडल, ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर ड्रॉसिनेस डिटेक्शन (ड्राइवर को झपकी लगने पर पता लगाना) और सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। Mahindra XUV700 में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *