Friday , January 17 2025

पहली शादी को लेकर नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में किया ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस किताब के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं.

नीना ने अमलान कुमार घोष के साथ पहली शादी की थी. हालांकि, वह लंबे समय तक नहीं चल सकी.अमलान के पैरेंट्स दूसरे शहर में रहते थे, लेकिन उनके दादा नीना के पड़ोसी थे.

इसके कारण दोनों को मुलाकात के मौके मिलते रहते थे और दोनों ने बहुत से त्यौहार और छुट्टियां एक साथ बिताईं. नीना ने आगे लिखा है, “उनके लिए बॉयफ्रेंड रखना सख्त रूप से मना था, लेकिन इसका अनुभव बहुत रोमांचक था.” दोनों ने आईआईटी दिल्ली के पास बहुत समय बिताया था.

नीना की मां दोनों के इस रिश्ते से खुश नहीं थी, फिर भी दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं चली. नीना ने बताया कि दोनों की सोच एक जैसी नहीं थी, जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया.