Saturday , March 25 2023

मैनपुरी में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की समाधि ध्वस्त करने बाले आरोपी घूम रहे खुलेआम

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- देश को गुलामी की बेडियों से निजात दिलाने बाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आजाद भारत में उनकी कब्रों को इस तरह से अपमानित किया जायेगा। अन्यथा वह अपनी जवानी और प्राणों को देश की खातिर कभी न्यौछावर नहीं करते।
आकाश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी समान ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उन्होंने समाधान दिवस के मौके पर एक प्रार्थनापत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके दादाजी जो कि एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे की कब्र को खुर्दबुर्द कर धान का रोपड आरोपियों द्वारा किया गया था। एसडीएम ने उक्त प्रकरण पर लेखपाल को जांच के आदेश भी दिये थे। आकाश ने आरोप लगाया है कि जांच के लिये भेजे गये लेखपाल अंकुर यादव द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। वल्कि प्रतिवादीगण जिनमें अजय शर्मा पुत्र रामनरायण शर्मा निवासी कटरा तथा उनके सहयोगी गैदालाल पाठक पुत्र मेवाराम पाठक निवासी सौज ने धमकी दी है कि जैसे ही वह लोग अहमदाबाद जायेंगे। वह दुबारा से कब्र को ध्वस्त कर कब्जा कर लेंगे। आकाश ने बताया कि एसडीएम से न्याय न मिलने की स्थिति में जिलाधिकारी से मिलकर सारे मामले के बारे में बतायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *