Saturday , March 25 2023

बीजेपी मंत्री उदय भान सिंह पहुंचे गोवर्धन किए श्री गिरिराज महाराज के दर्शन

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – भारतीय जनता पार्टी के मंत्री उदय भान सिंह गुरुवार की सुबह श्री धाम गोवर्धन पहुंचे जहां उन्होंने दानघाटी मन्दिर पहुँचकर श्री गिरिराज जी का दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि श्री गिरिराज जी ब्रज क्षेत्र के आराध्य देव हैं और यहाँ आकर मनुष्य को आत्मबल की प्राप्ति होती है। श्री गिरिराज जी ने मुझे वह सब दिया है जो मैंने ह्रदय से यहाँ मांगा है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मुझे जिस कार्य के लिए मनुष्य शरीर दिया है मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का दायित्व निभा सकूँ और देश की सेवा कर सकूँ। जो दायित्व मुझे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया योगी जी ने सौपा है उसपर मैं सौ फीसदी खरा उतरूँ और पूरी ईमानदारी से देश की सच्ची सेवा करता रहूं श्री गिरिराज जी महाराज से यही मेरी कामना है इस मौके पर एसडीएम कोसी भाई सुरेंद्र यादव जी नगर पंचायत सीईओ आलोक कुमार जी तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान वरिष्ठ जिला मंत्री ठाकुर फतेह सिंह महामंत्री गौरव कौशिक गिरधारी लाल कौशिक हीरालाल कौशिक अशोक कुमार कौशिक कई मंदिर सेवा अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *