Thursday , October 10 2024

हरियाली तीज पर श्रीमद्भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

अजय ठाकुर

गोवर्धन – परमपूज्य श्री गया प्रसाद पंडित जी के धाम श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में हरियाली तीज के पावन पर्व पर श्रीमद्भागवत महाकथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें आचार्य श्री पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज के पावन मुख से भक्तों को भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। प्रात काल में सभी भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ किया जोकि गोवर्धन की सवा कोस की परिक्रमा करने के बाद लक्ष्मी नारायण मन्दिर में जाकर समाप्त हुई। श्रद्धालुओं ने श्री मद्भागवत महापुराण को अपने सिर पर रखकर भक्ति भाव से गोवर्धन की परिक्रमा लगाई। संजू लालाजी ने हरियाली तीज की बधाइयां देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत सुनने मात्र से मनुष्य सारे पापों से मुक्त हो जाता है और इस श्रावण मास में तो इसका फल असंख्य गुना बढ़ जाता है क्योँकि श्रावण मास में सभी देवतागण ब्रज में ही निवास करते हैं।
इस आयोजन में चौधरी गोविन्द सिंह, संजू लालाजी, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, सुदीप भट्ट, पंकज कौशिक, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, महेश आचार्य जी, मोनिका, जमुना, ललिता, जसोदा, कलीली गुरु, मदन भैया आदि लोग उपस्थित रहे।