Friday , December 8 2023


भरथना-महिला मेटो का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

अरुण दुबे
भरथना ब्लॉक सभागार में मिशन शक्ति के तहत महिला मेटो के प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से समर्थ बनाना योजना का मुख्य उद्देश्य है,  मनरेगा कार्यो को कराने में महिला मेटो की जिम्मेदारी अहम है, जॉब कार्ड की मांग हेतु आवेदन लेना एवं ग्राम पंचायत को सूचित करना,कार्य प्रारंभ होने के प्रत्येक कार्य दिवस के प्रारंभ में श्रमिकों की संख्या अनुसार जीबीएनएस के माध्यम से समूह के दैनिक कार्य का लेआउट तैयार करना एवं मजदूरों को उनके काम के बारे में समझाना आदि महिला मेटो की जिम्मेदारी रहेगी। बीडीओ के अनुसार महिला मेटो को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणकर्ता बृजेन्द्र कुमार, अवर अभियंता भावेश कुमार मनरेगा लेखाकार अभिषेक त्रिपाठी ब्लॉककर्मी आदि की उपस्थिति रही।