Monday , September 25 2023

भरथना-रिटायर शिक्षक की बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपये की नगदी पार कर भाग रहे एक उचक्के को राहगीरों ने पकड पुलिस को सौपा

अरुण दुबे
जनपद औरैया के एरवा कटरा के पखनगोई गांव निवासी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि वह रिटायर शिक्षक है,बुधवार को बाइक से पुत्र के साथ भरथना आकर सरोजनी रोड स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर थैला में पासबुक,चेकबुक के साथ बाइक की डिग्गी में रख दिए और स्टेशन रोड पर स्थित एलआईसी आफिस में आवश्यक कार्य से रुककर बाइक के पास पुत्र अजित को छोडकर कार्यालय के अंदर चला गया। बाइक के पास मौजूद पुत्र जब मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान एक उचक्का बाइक की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये से भरा थैला निकालकर भागने लगा,शोर मचाने पर थोड़ी ही दूरी पर कुछ राहगीरों व दुकानदारों ने भाग रहे उचक्के को पकड़ लिया,जिसे बाद में पुलिस को सौप दिया गया।प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अनुसार पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग में पाबंद किया। उपनिरीक्षक रामबली सिंह के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत नगला गुदे के प्रदीप कुमार व रामविकास,राजेंश कुमार के बीच वाद विवाद होने पर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *