Saturday , September 7 2024

उत्तराखंड: महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, लोगों को इस तरह कर रही जागरूक

अल्मोड़ा का शीतलाखेत और स्याहीदेवी क्षेत्र इन दिनों शराब के खिलाफ आन्दोलन के लिए जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. अवैध शराब बेचने वाले वाले दुकानदारों के खिलाफ ग्रामीण युवाओं और महिलाओं ने एकता संगठन बना कर मोर्चा खोल दिया है.

ग्रामीण संगठन बैठकों और रैलियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटा है.क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ जागरूक ग्रामीण युवाओं ने मोर्चा खोल कर एकता संगठन का गठन किया. इसके बाद युवाओं ने महिलाओं और यूथ को जोड़ कर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

संगठन के माध्यम से अब युवा और महिलाएं रैलिया और जुलूस के माध्यम से चेतावनी दे रही है. महिलाओं ने साफ किया है कि यदि क्षेत्र में कोई शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके मुंह में कालिख पोत दी जायेगी. जिसके बाद क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री में भारी कमी आई है. हालांकि अब भी कुछ लोग शराब बेच रहे हैं.