Friday , June 2 2023

फिरोजाबाद की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद
फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत ₹90000 बताई गई है।
थाना अध्यक्ष नगला सिंघी नितिन त्यागी उप निरीक्षक मोहम्मद खालिद सतीश चंद्र मुख्य आरक्षी श्रीकांत आरक्षी सोनू शर्मा हरविलास वाहन चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान उनको टीकरी गांव में अवैध शराब की बिक्री के बारे में जानकारी मिली। पता चलते ही प्रदेश टीकरी गांव पहुंच गई।
पुलिस ने एक मकान से 18 पेटी गोल्डन 76 प्रीटी फाइटर ब्रांड की अवैध शराब बरामद की। पुलिस को देख वहां मौजूद युवक भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
गोल्डन बॉर्डर ब्रांड के कार्टूनों में 810 क्वाटर कथा वाटर ब्रांड के कार्टून में 270 क्वार्टर मिले।
पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत ₹90000 बताई है। थाना अध्यक्ष ने बताया युवक के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है शराब कहां से आती है। उसके साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *