Saturday , September 30 2023


फिरोजाबाद में प्रलोवा ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याये बताई

 

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद

फिरोजाबाद प्रसपा लोहिया वाहिनी का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को अपर नगर आयुक्त से मिला और उन्हें 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं के निराकरण कराने का अनुरोध किया
अपर नगर आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहां गया है कि शहर के विभिन्न मार्गों मैं जलभराव होने के कारण उससे जुड़ी गलियों में तथा मुख्य मार्ग पर दलदल की स्थिति पैदा हो गई है जिससे राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है लेकिन नगर निगमजनसमस्याओं की अनदेखी कर रहा है ज्ञापन में कहा गया है सदर तहसील से नगला भाऊ जाने वाला मार्ग उबर खाबर पड़ा हुआ है इसके अलावा क्षेत्र में कोई श्मशान घाट और ना ही कोई बारात घर है जिसको लेकर क्षेत्र के बाशिंदे परेशान हैं ज्ञापन में नाला पुलिया से सदर तहसील जाने वाले मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हैं उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए निगम से संबंधित ग्राम सभाओं की भूमि पर दबंगों ने कब्जा किया है उनको खाली करा कर श्मशान घाट बनवाया जाए सदर तहसील से गोविंद नगर जाने वाले मार्ग पर सी सी निर्माण कराया जाए ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार यादव मोहम्मद इमरान सलाउद्दीन राजेश राठौर शिवम यादव अंतरिक्ष जैन नरेश चंद्र संखवार बालकिशन बॉबी रघुराज सिंह सविता अर्जुन यादव राहुल सविता और सूर्य प्रकाश रावत थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *