Saturday , November 9 2024

औरैया में बाल संरक्षण गोष्ठी संपन्न

एके सिंह

पुलिस कार्यालय ककोर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम द्वारा बालकों की देखरेख व उनके संरक्षण के संबंध में मीटिंग ली जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक औरेया श्शिष्यपाल तथा सभी थानों से आये विवेचक महिला आरक्षी तथा राजेश सैनी मंडलीय तकनीकी सूचना यूनिसेफ कानपुर मंडल कानपुर, गिरीश अवस्थी जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) औरैया, अध्यक्ष सदस्य बाल कल्याण समिति औरैया, सदस्य किशोर बोर्ड औरैया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई औरैया, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर औरैया, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केंद्र औरेया, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिबियापुर आदि लोग मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।