Thu. Feb 13th, 2025

एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Kahn) जब भी कैमरे के सामने आते हैं, उनकी क्यूटनेस को देखकर हर कोई उनका फैन हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.

सेलिब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि इनाया नाओमी खेमू अपने नैनी के साथ घर से बाहर निकलती हैं। तैमूर पपाजारी से कहते हुए नजर आते हैं, ‘क्या मैं जा सकता हूं?’ इसके बाद दोनों बच्चे सैफ अली खान के साथ कार में बैठ जाते हैं।

तस्‍वीर में कटे हुए पपीते, केला और सेब दिख रहे हैं। करीना कपूर ने इसके साथ लिखा, ‘मेरे टिम की प्‍लेट हमेशा फुल होती है।’ इसके साथ उन्‍होंने दिल वाला इमोजी बनाया।

एक बार फिर छोटे नवाब ने अपने क्यूट हरकतों से सबका दिल जीत लिया. हाल ही में तैमूर अपने बहन इनाया (Innaya Khemu) के साथ स्पॉट हुए. उस दौरान पैपराजी को देख तैमूर चिल्ला पड़े. साथ ही उन्होंने कुछ क्यूट पोज भी दिए.