Thursday , September 28 2023


कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, दोस्त की मौके पर हो गई मौत

बिग बॉस तमिल 2 से फेमस हुईं एक्ट्रेस यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। कार का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि यशिका आनंद के दोस्त की मौक पर ही मौत हो गई है।

अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद (Yashika Aannand) की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनके एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई।

फिलहाल यशिका आनंद जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रही हैं। यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट चेन्नई के बाहरी इलाके महाबलीपुरम के पास ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) पर शनिवार (24 जुलाई) की आधी रात को हुआ।
बिग बॉस तमिल-1 फेम गायत्री रघुराम, निर्देशक से अभिनेता बने एसजे सूर्या, निर्देशक कलईमुरुगन और अन्य सेलेब्रिटियों ने यशिका के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *