Thursday , March 28 2024

Google Pixel 6 स्मार्टफोन को खरीदने से पहले एक बार जरुर डाल ले इसके स्पेसिफिकेशंस पर नजर

Google Pixel 6 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही काफी पॉपुलर हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन साल के अंत में बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन के लिए गूगल ने नया चिपसेट Tensor को कस्टम-डेवलप किया है.

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro इसी चिपसेट पर काम करेंगे. ये 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ बाजार में उतारे जाएंगे. फोटोग्राफी के लिए इनमें Samsung का ISOCELL 50MP का GN1 सेंसर मिल सकता है.वहीं अब इस स्मार्टफोन को लेकर और डिटेल्स सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा.

Google Pixel 6 Pro के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये अब तक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा. Google ने बताया कि Tensor Chip पर AI और मशीन लर्निंग की कैपेबिलिटी इन स्मार्टफोन्स को काफी तेज बनाएगी और फोन हैंग नहीं होगा. फोन को यूज करते समय यूजर्स को स्लो होने या फिर किसी अन्य तरह की परेशानी नहीं आएगी.