Thursday , March 28 2024

स्‍वरोजगार और स्‍टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई ये योजना, यहाँ देखें पूरी जानकारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2021 में ही स्‍वरोजगार और स्‍टार्टअप के लिए आकर्षक योजना की शुरुआत की है. ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ और ‘मुख्‍यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ इन योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रुपये तक का लोन 50 फीसद अनुदान के साथ मिलेगा. इसका लाभ बिहार में रहने वाले हर वर्ग और जाति के लोग उठा सकते हैं.

योजना के तहत मिलने वाले 10 लाख के लोन में केवल पांच लाख रुपये ही चुकाने होंगे. महिलाओं को इस लोन के लिए ब्‍याज नहीं देना होगा. अन्‍य को केवल एक फीसद ब्‍याज देना होगा. लोन चुकाने के लिए सात साल का समय मिलेगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. यह योजना 18 जून 2021 को लॉन्च की गई है.

आपको अपने प्रोजेक्‍ट, उसके लिए उपलब्‍ध भूखंड और अन्‍य संरचनाओं के साथ ही उद्योग संबंधी प्रशिक्षण का ब्‍योरा देना होगा. प्रोजेक्‍ट की लागत और बैंक खाते से संबंधित जानकारी भी देनी होगी. एक बार आवेदन सबमिट करने के बाद उद्योग विभाग आपको आगे की प्रक्रिया और नतीजे के बारे में सूचित करेगा.