Tuesday , September 26 2023


इटावा के ऊसराहार  में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए

रिदौली गांव मे फर्जी आधार कार्ड बनाने बाली टीम को पकडकर संचालकों ने पुलिस को सौपा है संचालकों ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंध के बाबजूद दूसरे प्रदेश की आईडी से बनाए जा रहे थे फर्जी आधार कार्ड

तीन सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बनाने बाली टीम के चार लोगो को जनसेवा केंद्र के संचालकों ने रिदौली गांव मे उस समय घेरकर पकड लिया जब पूरी टीम गांव मे तीन सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बना रही थी जनसेवा केंद्र के संचालक अवनीश यादव रमाकांत राजू संजीव सहित कई संचालकों ने बताया इस समय ताखा तहसील मे किसी भी जगह आधार कार्ड नही बन रहे हैं सभी जनसेवा केंद्रों पर नए आधार कार्ड बनाने पर पिछले काफी दिनो से प्रतिबंध लगा है लेकिन इसके बाबजूद पिछले दो दिनो से रिदौली गाव मे आधार कार्ड बनाने की सूचना मिल रही थी मौके पर पकडे लोगो के पास से लैपटाप कैमरा आखो का स्कैनर भी मिला है सभी संचालकों ने मिलकर पूरी टीम को पुलिस को सौप दिया है और उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए तहरीर दे दी है संचालकों ने बताया पूरी टीम गांव में तीन सौ से पांच सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बना रही थी इसके लिए जो यूपीआईडी का उपयोग किया जा रहा है वह प्रदेश से बाहर की प्रतीत हो रही है क्योंकि जब नए आधार बनाने पर प्रतिबंध है तो फिर ये टीम कैसे बना रही थी हो सकता है आईडी कौ हैक कर या फिर बाईपास कर फर्जी तरीके से आधार बनाए जा रहे हो और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आधार बनाने की योजना मे सेंध लगाई जा रही हो अब पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया पकडे गए लोगो से जो पूछताछ की जा रही है आधार बनानें की आईडी का पासवर्ड इनके पास नहीं मिला है इन सबके ऊपर कोई तीसरा व्यकित फोन पर ही पासवर्ड डालता था उसे जैसे ही टीम के पकडे जाने की सूचना मिली तो वह फरार हो गया मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *