Friday , March 29 2024

इटावा कोतवाल ने सुंदरकांड पाठ के बाद किया गृह प्रवेश

इटावा ll

भय से समाज में प्रीत स्थापित करने के लिए दंड की व्यवस्था की गयी है, दुष्टों का स्वभाव विनय से नहीं जाता है, तीन दिन तक भगवान राम द्वारा समुद्र पर रामसेतु बनाने के लिए की गयी विनय भी व्यर्थ साबित हुईं कोतवाली इटावा में नवनिर्मित थाना प्रभारी आवास के शुभारंभ पर सुंदर कांड पाठ हवन पूजन के साथ हुआ इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया।
कोतवाली इटावा में जनसहयोग से निर्मित थाना प्रभारी के आवास का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि बदल रही है साथ ही थाना कोतवाली का नक्शा भी बदल रहा है जनता के सहयोग से पुराने भवनों की जीर्ण शीर्ण अवस्था को नया स्वरूप दिया जा रहा है वहीं अपराधियों के विरूद्ध भी पुलिस को हाइटेक व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है जिससे लगातार अपराध का ग्राफ कमजोर होता जा रहा है वहीं नवनिर्मित आवास के शुभारंभ अवसर पर कालका माता सुंदर कांड सेवा समिति ऊसराहार के सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें रामजी तिवारी ने कहा कि धर्म की स्थापना के लिए दंड विधान को सुंदर कांड प्रमाणित करता है दुष्ट के साथ दुष्टता और सज्जनों के साथ सज्जनता का व्यवहार ही धर्म है इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह कोतवाल इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह राजकिशोर गुप्ता गौरव गुप्ता अनिल गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष ऊसराहार अनिल कौशल शशांक मिश्रा योगेन्द्र यादव सीटू यादव जितेन्द्र तिवारी थानाध्यक्ष ऊसराहार तेज सिंह आदि लोग शामिल रहे।