Tuesday , November 5 2024

मथुरा का बेटा उड़ाएगा बेंगलुरु बरेली फ्लाइट

अजय ठाकुर
शनिवार से शुरू हो रही बेंगलुरु बरेली फ्लाइट के पायलट है मथुरा के आकाश, भाई से मिली आकाश को पारित करने की प्रेरणा–

इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु से बरेली की सेवा 14 अगस्त को शुरू होने जा रही है बरेली बेंगलुरु के बीच शुरू होने जा रही इस सेवा की पहली उड़ान संख्या 6E6521 मथुरा के पायलट आकाश सोलंकी ऑपरेट करेंगे आकाश एयर बस A320 विवान को बैंगलोर से सुबह 8:40 बजे टेकऑफ कर 11:30 बजे बरेली लैंड करेंगे।

आकाश मथुरा के ग्राम पोलुआ के निवासी हैं जो राया सादाबाद मार्ग पर स्थित है।आकाश ने बरेली से अपनी पढ़ाई की है।आकाश को अपने बड़े भाई से प्रेरणा मिली जो दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन के एयरबस A380 विमान के पायलट है।आकाश के पिता चंद्रभान सिंह रेलवे से रिटायर हैं।