Saturday , March 25 2023

प्राकृतिक आपदाओं का गढ़ बना हिमाचल प्रदेश, किन्नौर में लैंडस्लाइड से अब तक 17 की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड की वजह से कई गाड़ियां और एक टूरिस्ट बस मलबे के नीचे दब गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चार और शव मलबे में दबे मिल गए हैं. इस हादसे में अब मरने वालों का आंकड़ा 17 हो चुका है.

किन्नौर में ये दूसरी बड़ी लैंडस्लाइड की घटना हुई है। इस बार पत्थर और मलबा ट्रक, कार और एचआरटीसी की बस पर गिर गया। जिले में महज 16 दिन के भीतर दूसरी बड़ी लैंड स्लाइड की घटना घट गई।

अब हिमाचल के लिए ऐसी घटना कोई नई बात नहीं है. वहीं किन्नौर भी ऐसी प्राकृतिक आपदाओं का लगातार सामना करता रहता है. पिछले महीने ही किन्नौर में भूस्खलन की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई थी. मृत सभी लोग पर्यटक बताए गए थे जो गर्मी से राहत के लिए पहाड़ी राज्य घूमने निकले थे.

दोपहर करीब 11:57 बजे किन्नौर जिले में रिकांगपियो-शिमला राजमार्ग पर निगुलसेरी में पहाड़ से लैंडस्लाइड के बाद अचानक मलबा एक ट्रक, कार और एचआरटीसी की बस पर गिर गया।

इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग चपेट में आ गए। चाव दल मौके पर है और लोगों का रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *