Sunday , October 6 2024

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे कई भारतीय खिलाड़ी, पेरिस ओलंपिक में जोरदार वापसी का दिलाया भरोसा

टोक्यो ओलंपिक में मेडल नहीं हासिल करने के बाद भारत की नंबर एक महिला रेसलर विनेश फोगाट निशाने पर हैं. विनेश फोगाट ने शुक्रवार को अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि शायद अब वह खेल से दूरी बना सकती हैं. लदंन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके योगेश्वर दत्त भी विनेश फोगाट के समर्थन में उतर आए हैं.

गीता फोगाट का मानना है कि विनेश पेरिस ओलंपिक में जोरदार वापसी करेगी. गीता फोगाट ने कहा, ”छोटी बहन विनेश जीवन के हर मोड़ पर उतार चढ़ाव है बस बिना रुके बिना थके आगे बढ़ते रहना है ओर किसी चीज़ से घबराने की ज़रूरत नहीं है. हम चैंपियन विनेश फोगाट को दोबारा और भी मज़बूती के साथ रेसलिंग मैट पर देखना चाहते है. पेरिस ओलंपिक तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है.”

23 वर्षीय पहलवान टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद में से एक थीं लेकिन वह पदक हासिल करने से चूक गई थीं, जिसके बाद उनकी चारों तरफ से आलोचना हो रही थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी उन्हें भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं करने और ट्रनिंग के दिशानिर्देश नहीं मानने पर निलंबित किया था.