Wednesday , March 22 2023

WI Vs PAK: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की स्थिति मजबूत, पाकिस्तान पर बनाई 34 रनों की बढ़त

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में नज़र आ रहा है. वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी के आधार पर 34 रन की बढ़त हासिल कर ली.

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर दो रन से की थी। रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया। चेज 21 रन बनाने के बाद हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और वह अपने 10वें टेस्ट शतक चूक गए। शतक के करीब पहुंचकर ब्रेथवेट दो रन लेने के प्रयास में हसन अली के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हुए।

ब्लैकवुड भी 22 रन बनाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर मिड ऑन पर अब्बास के हाथों लपके गए जबकि अगली गेंद पर काइल मायर्स भी पवेलियन लौट गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *